चंडीगढ़:14वें चंडीगढ़ राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में सोमवार की शाम पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम रही। बिल्ला युवा दिनों की धड़कन हैं और साथ ही वरिष्ठ लोगों को भी पुराने समय में ले जाने का उनके पास हुनर है।
यही हुनर उन्होंने स्टेज पर दिखाया और सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। कुलविंदर बिल्ला ने ‘सेम टाइम सेम जगह’, ‘ले गई मेरा दिल’ गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद ‘तेरी मेरी अड़िये नी लगू टिच बटना दी जोड़ी’, ‘गुड़ नाल इश्क मिठा’, ‘फायदा कि प्लाजो पाके निकलने का’, ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’, ‘आपको देखकर देखता रह गया’, ‘इश्क च डूब जांदा बंदा कितना भी चलाक होंदा’, ‘दिल चोरी साडा हो गया’ आदि गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कुलविंदर बिल्ला हमेशा मेले में गाने गाना पसंद करते हैं और लोगों के साथ सीधे तौर पर जुड़ना उन्हें पसंद है। कला प्रेमियों के साथ ये बंधन उनका सोमवार को भी देखने को मिला। कोई स्टेज के सामने बैठकर उन्हंे सुन रहा था तो कोई खाने का मजा लेते हुए सुरों का आनंद उठा रहा था।